ग्वालियर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के 195 साल पूर्ण होने पर आज जनवादी पत्रकार संघ द्वारा राष्ट्रीय ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया।इस मीटिंग का आयोजन शिवराज देशमुख राजस्थान  की अध्यक्षता में सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ।मीटिंग में राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।ज्ञात हो जनवादी पत्रकार संघ की स्थापना 18 नवंबर 2018 को मध्यप्रदेश में हुई थी,तब से लगातार इसका विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।निश्चित तौर पर यह देश के अनेकों प्रदेशों में पहुँच चुका है और लगातार इसका विस्तार जारी है,ऐसे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन से जुड़े पत्रकार बंधु और उनके परिवार जनों की सुरक्षा तथा आर्थिक सहायता को लेकर समय समय पर अनेकों निर्णय लिए जाते है।ऐसे ही कुछ विशेष निर्णय आज की मीटिंग में लिए गए। जल्द ही इन पर कार्य शुरू शुरू होगा ऐसा अस्वासन कार्यकारणी अध्य्क्ष द्वारा कहा गया।
*मीटिंग में लिए गए निर्णय*
देश में पत्रकारों की स्थिति पर कोई भी ध्यान नहीँ देता,उसका संस्थान भी प्रतिदिन सिर्फ खबरों की उम्मीद लगाए बैठा रहता है,ऐसे में मिलने वाले कुछ कमीशन से पत्रकार के जीवन यापन की समस्या लगातार बनी रहती है।ऐसे में जनवादी पत्रकार संघ द्वारा अपने संगठन के सदस्यों एवं उनके परिवारों की जिम्मेदारी भी संगठन लेगा इस बात पर आज की मीटिंग में निर्णय लिए गए।
* इस अवसर पर जनवादी पत्रकार संघ की ओर से  संस्थापक सचिव राजकुमार भदोरिया, संस्थापक वूमेंस पत्रकार विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजू सुलेख यादव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मेहताब खान चांद  महाराष्ट्र से स्वप्निल घनश्याम केदारे आईटी हेड प्रभारी महाराष्ट्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष अक्षय जगताप, उत्तर प्रदेश प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश से प्रांतीय संगठन मंत्री कुमुद कांत दीक्षित, छत्तीसगढ़ के प्रांत  कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, उड़ीसा से सुश्री  लक्ष्मी शर्मा प्रांतीय प्रभारी उड़ीसा राष्ट्रीय सह सचिव जनवादी पत्रकार संघ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक बैरागी, राष्ट्रीय आईटी हेड  गौरव रायकवार,  आईटी संचालक दीपक गुप्ता उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन संस्थापक सचिव राजकुमार भदोरिया जी ने किया |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने