जिलाधिकारी शंभू कुमार ने किया ग्राम सभा पच देवरी का निरीक्षण

 

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने किया ग्रामसभा पंचदेवरी का निरीक्षण बहराइच जिले के ब्लाक महसी के अंतर्गत ग्राम सभा पंचदेवरी में जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण जिसमें     कोविड-19 से संबंधित जानकारी अवगत कराया व राशन किट उपलब्ध कराया शक्तही कोटेदारों को  निर्देश दिया गया किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन कम दिए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अगर कोई कोटेदार राशन कम देता है तो उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर या किसी भी अधिकारी से बात कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी प्रति यूनिट 5 किलो राशन वितरण किए जाने का बताया गया और साथ ही विधायक महसी सुरेश्वर सिंह महोदय ने  कोविड-19 का टीकाकरण करवाने हेतु अपील की व समस्त आम नागरिकों  से अपील की सभी लोग मास्क लगाने कोविड-19 से संबंधित जानकारी दी एसडीएम  सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने अपील की और लोगों को कोविड-19 के बारे में बताया और जानकारी दी और कोरोना का टीका लगवाने के लिए अपील की और कोटेदारों को सख्त निर्देश दिया अगर अगर कोई भी कोटेदार राशन कम देता है तो उसके बारे में तुरंत अवगत कराएं और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी प्रति यूनिट आपको 5 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा आप कोटेदार के यहां से 5 किलो राशन प्रति यूनिट ले उससे कम देने पर तुरंत अधिकारियों को अवगत कराएं यह बात महसी एसडीएम ने कही और साथ ही लोगों को अवगत कराया कि आप लोग मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का मंत्र दिया बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले

 जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार विधायक  सुरेश्वर सिंह एसडीएम महसी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी वीडियोमहसी एसपी सिंह सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह यस यच ओ  हरदी आरपी यादव प्रधान पंचदेवरी आल्हा मधु देवी टीडी बहराइची सीएमओ बहराइच सीएचसी महसी अधीक्षक Si आदित्य कुमार सुधीर कुमार शुक्ला काफी पदाधिकारी व अधिकारी आदि मौजूद रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने