अयोध्या ....

अवैध निर्माण बताकर भवन सीज     भवन कर्ता ने किया आत्महत्या का प्रयास... 


अयोध्या,अवैध निर्माण में हुई कार्रवाई के बाद भवन स्वामी ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना कोतवाली अयोध्या के क्षीरसागर के निकट की है। भवन को कुछ दिन पहले ही विकास प्राधिकरण ने सील किया है। इस मामले में सोमवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह के सामने अपना भगवती प्रसाद चौरसिया ने अपना पक्ष रखा। वहां से लौटकर आने के बाद उन्होंने कमरे में स्वयं को बंद कर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सूचना पाकर सीओ अयोध्या आरके राय और कोतवाल अशोक सिंह मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर उन्हें श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया गया जहाँ कुछ देर चले उपचार के बाद स्वास्थ्य होने पर  चौरसिया को घर भेज दिया गया। जहर खाने से पहले चौरसिया ने एक पत्र भी लिखा, जो वायरल हो रहा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्होंने जमीन खरीदी थी फिर भी  उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने जा रहे हैं। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि निर्माण में अनियमितता मिलने पर भगवती प्रसाद चौरसिया का भवन सील किया गया है। उन्हें अपना पक्ष व साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कई बार बुलाया गया। सोमवार को वह आए थे। उन्हें अवगत कराया दिया गया है कि भवन का निर्माण मानचित्र के विपरीत गलत तरीके से हुआ है। इससे क्षीरसागर का सुंदरीकरण कार्य भी प्रभावित होगा। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने कुंड़ों को सहेजने व सुंदरीकरण कराने का आदेश दे रखा है। सीओ अयोध्या आरके राय ने बताया कि भगवती प्रसाद चौरसिया अब स्वस्थ हैं। उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट ने इस प्रकरण व घटना की आलोचना की |
सोमवार को अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट की वर्चुअल बैठक हुई। व्यापारियों ने कहाकि विकास प्राधिकरण तानाशाही कर रहा है। परिवार को हैरान परेशान व लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।  इसी तंगी के कारण भगवती प्रसाद ने आत्महत्या का प्रयास किया।----------**संतोष कुमार श्रीवास्तव,  अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने