**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*साइबर अपराध जागरूकता अभियान*
*साइबर क्राइम सेल, जनपद अयोध्या*
*सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में जनपद अयोध्या में साइबर ठगी के नये नये प्रकरण प्रचलन में हैं। अतः आप अभी निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें।*
*जागरूक रहें, साइबर ठगी से बचें।*
*(1) किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा किसी भी सरकारी योजना के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर आप उसे अपना खाता सम्बंधित डेटा/निजी जानकारी बिल्कुल न दें अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।*
*(2) कोई अंजान व्यक्ति आपको प्रधानमंत्री योजना के नाम पर आवास/ बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के लिए आपसे आपकी खाता सम्बंधित/आधार कार्ड इत्यादि निजी/ गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें और न ही उस पर भरोसा करें।*
*(3) सभी दुकानदारों से अपील है कि कोई अंजान व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप के जरिए(आर्मी/पुलिस पर्सन बनकर) समान की सूची भेजता है और कुछ देर बाद आपको पैसे देने के लिए QR कोड/OTP भेजता है, तो अंजान व्यक्ति को जांचे परखे बिना उससे कोई लेनदेन न करें अन्यथा आपका खाता खाली हो सकता है।*
*(4) सभी कोरोना लैब/ब्लड टेस्ट सेंटर का कार्य देख रहे लोगों से अनुरोध है कि यदि आपसे कोई व्हाट्सएप या फोन कॉल के माध्यम से (खुद को आर्मी/पुलिस पर्सन बनकर) कोरोना/ब्लड टेस्ट की सूची बनाकर भेजता है और तत्पश्चात पैसे देने के लिए कोई लिंक/QR कोड/एप/OTP पूछता है तो सतर्क हो जाएं, आपके साथ साइबर ठगी हो सकती है।*
*(5) किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा OLX के माध्यम से सस्ती चीजें खरीदने/बेचने के लिए रुपये भेजने/प्राप्त करने के लिए QR कोड/लिंक/OTP को बिना जांचे परखे शेयर न करें अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।*
*(6) यदि आपने कोई ऑनलाइन ऑर्डर/गैजेट्स बुक किया है और उसके कैंसिल होने की जानकारी आपको मैसेज/कॉल से मिलती है एवं कोई अंजान व्यक्ति आपसे आपके रुपये वापस दिलाने की बात करता है तो सावधान हो जाएं, उसे कोई जानकारी नहीं देनी है*
*(7) आपके पास फेसबुक के माध्यम से कोई अंजान आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे जाने पहचाने बिना बिल्कुल भी एसेप्ट न करें अन्यथा आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।*
*(8) किसी भी नये एप को इंस्टॉल करते समय उसकी पॉलिसी के बारे में जान लें एवं जल्दबाजी में किसी भी एप की कोई टर्म्स एवं कंडीशन को फॉलो न करें।*
*(9) सबसे जरूरी- यदि आपसे कोई अंजान व्यक्ति आपकी किसी भी प्रकार की सहायता(रुपये वापस करने/आईडी रिकवर करने के लिए/नौकरी के लिए) #ANYDESK# एप डाउनलोड करने के लिए कहता है तो इसे बिल्कुल भी इंस्टॉल न करें अन्यथा आपका खाता तुरंत खाली हो सकता है।*
*(10) किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कभी भी गूगल पर उपलब्ध नम्बरों का प्रयोग न करें।*
*साइबर क्राइम सेल अयोध्या आपसे अपील करता है कि यदि आप ऊपर दिये गये बिंदुओ पर ध्यान देंगे तो भविष्य में साइबर ठगी/धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सकते हैं।*
*साइबर अपराध से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए साइबर क्राइम सेल जनपद अयोध्या (9759863028) से संपर्क करें।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know