अंबेडकरनगर जिले के तहसील टांडा़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा आलमपुर धनौरा मे लगातार बारिस होने से सड़क पर भारी वाहन जाने से सड़के टुट कर जरजर हो गई है ।जिससे लागातार बारिस हो सडकों के खडडे मे पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीर व वाहनों को बडी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है। सड़क के जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लोगों ने थोड़ी बारिश में सड़क के उखड़ने से हो रही परेशानी पर नाराजगी जाहिर की है और सरकारी धन का दुरूपयोग और बर्बादी को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। यहाँ मंगलवार की रात और बुद्धवार व बृहस्पतिवार भोर में थोड़ी सी बारिश क्या हुई। लोगों का आवागमन दूरलबभर हो गया। मिट्टी सड़क पर फैल जाने से फिसल कर गिर ना बूंदाबांदी में चोटिल हो रहे है कभी भी बड़ी दुर्घटना।ग्राम वासियों ने कहा कि अगर यह सड़क के गड्ढो का भराव नहीं होता है तो जानलेवा गड्डे में तब्दील सड़क पर जल जमाव से दुर्घटना हो सकती है।
 जल निगम के इस कार्य को लेकर खबरें भी प्रकाशित की गई ।लेकिन विभागीय अधिकारियों ने हर बार उसे अनसुना कर दिया।कभी भी यह किसी बड़े हादसे की भी वजह बन सकता है।और वही कई बार उच्य अधिकारियों क्षेत्रीय विधायक जिलापंचायत सदस्य इस सड़क पर आते जाते रहते है इस सड़क का दुरसा देख कर नजरअंदाज कर देते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने