गोवंशो के संरक्षण एवं देखरेख के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 9 मई 2021। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंशों के कुशल संरक्षण एवं देखरेख के लिए समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों एवं नामित नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जनपद के समस्त गौशालाओं को गहनता से समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं पर चारागाह की व्यवस्था होना चाहिए, जिससे पशुओं को हरा चारा मिलता रहे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि समस्त गौशालाओं पर चूनी, चोकर, हरे चारे, भूसा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार सभी गौ शालाओं का निरीक्षण अवश्य करें, जिससे पशुओं के खाने-पीने की सामग्री में कोई कमी न आ सके। बैठक में अपर उपजिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, अर्थ संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know