*गायत्री परिवार के कम्युनिटी किचन द्वारा 483 कोरोना संक्रमित परिवारों में भोजन पहुंचाया गया। (09.05.2021 इक्कीसवाँ दिन*)
आज दिनांक 09 मई 2021(रविवार) को गायत्री परिवार ट्रस्ट, गायत्री शक्तिपीठ कुर्सी रोड, लखनऊ की एक इकाई गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर, देवराई, बख्शी का तालाब के कम्युनिटी किचन जो फौजी ढाबा निकट जानकी प्रसाद पैट्रोल पंप, सीतापुर रोड, बक्शी का तालाब, लखनऊ में संचालित हो रहा है, द्वारा *कोविड-19 के दूसरे घातक लहर से संक्रमित 483 परिवारों में शुद्ध सात्विक भोजन की आपूर्ति कराई गई*। जरूरतमंद संक्रमित परिवार भोजन प्राप्त करने के लिए इन फोन नंबरों पर बुकिंग करा सकते हैं: 7525038177, 7525038200,9532718220
*सामाजिक सरोकार के इस पुनीत कार्य में पीड़ित मानवता के दुःख निवारण हेतु संचालित *गायत्री परिवार के सेवा प्रकल्प को सहयोग कर आप भी अपनी भागेदारी निभा सकते हैं।
*गायत्री परिवार के कम्युनिटी किचन को दानदाताओं का मुक्त हस्त से सहयोग*
*कोविड-19* के दूसरे घातक लहर से संक्रमित घरों में शुद्ध- सात्विक भोजन आपूर्ति के सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु
आज दि. 09/05/2021 को निम्नांकित सहयोग प्राप्त हुए हैं।इनमे
1- श्रीमती शोभा शर्मा, सेक्टर एन आशियाना, लखनऊ ₹ 5000/-
2- श्री शक्ति प्रसाद तिवारी, सेक्टर एम आशियाना, लखनऊ ₹ 5000/-
3- श्री विजय बहादुर सिंह, केशव नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ ₹ 2100/-
4- श्री अभिषेक रंजन, सहारा स्टेट जानकीपुरम, लखनऊ ₹ 1000/-
5- श्रीमती रंजना दुबे, गोमती नगर, लखनऊ ₹ 5000/-
(मां स्वर्गीय इंदुमती शुक्ला की स्मृति में)
6- श्री जीवन कुमार, आलमबाग, लखनऊ ₹ 11000/-
7- श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्णा पल्ली आलमबाग, लखनऊ ₹ 1100/-
*आप सभी दानदाताओं को परम पूज्य गुरूदेव जी ए्वं परम वंदनीया माता जी का स्नेह- प्यार एवं कृपा प्राप्त होती रहे ऐसी प्रार्थना है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know