श्रीदत्तगंज। लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला थाना गैडास बुजुर्ग भवन का निर्माण सालो से रुका पड़ा है। भवन का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। भवन निर्माण अधूरा होने से थाना गैडास बुजुर्ग का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है।
शासन ने कोतवाली उतरौला के बड़े क्षेत्र के गांवों की संख्या को देखते हुए इस क्षेत्र के पुलिस चौकी गैडास बुजुर्ग का उच्चीकरण करके थाना गैडास बुजुर्ग की स्थापना की मंजूरी दी थी। इसके थाना भवन के निर्माण के लिए आठ करोड़ पांच लाख छाछठ हजार रुपए स्वीकृत शासन ने कर दिया। शासन से धन मिलने पर  निर्माणदाई संस्था पुलिस आवास निगम को भवन बनाने के लिए निर्देश दिया। पुलिस आवास निगम ने धन मिलने पर भवन व कर्मचारी आवास व पुलिस कार्यालय के लिए कमरो की दीवार खड़ी कर दी। उसके बाद लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि भवन की दीवार बनने के बाद नवनिर्मित कमरों की छत नही पड़ी है। लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। निर्माण कार्य बंद होने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। इसका भवन निर्माण अधूरा होने से थाना गैडास बुजुर्ग की स्थापना नहीं हो सका है। थाना गैडास बुजुर्ग के स्थापना होने से इससे सत्तर गांव कोतवाली उतरौला से अलग होकर इससे जुड़ जाएंगे। 
 थाना गैडास बुजुर्ग के स्थापना होने से कानून व्यवस्था पर अधिक प्रभावी नियंत्रण पुलिस विभाग को मिल सकेगा।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने