अंबेडकरनगर जिले मे का वह चेहरा जो हमेशा शोषित मजलूम महिलाओं की हक अधिकार के लिए रात दिन संघर्ष कर्ता है अभी हाल ही में पंचायत चुनाव में जो नतीजे भीम आर्मी वा आजाद समाज पार्टी के आये वो बहुत ही सराहनीय है ।अम्बेडकर नगर में आजाद समाज पार्टी के खाते में भले ही 1 सीट आया हो लेकिन बिरोधी पार्टियों के खेमे मे खलबली मचा कर रख दिया है। जब पंचायत चुनाव के रिजल्ट के बाद निखिल राव से बात किया गया तो निखिल राव ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के खाते में 1 सीट बसखारी पश्चिमी वार्ड नंबर 10 से राजेंद्र गौतम ने जनरल सीट पर चुनाव जीत दर्ज किये। और वहीं जिले के पाच सीटों पर दूसरे स्थान और 7 सीटें तीसरे स्थान पर रही जब कि वही बीएसपी बीजेपी को कोसों पीछे छोड़ते हुये। भीम आर्मी अपना परचम अम्बेडकर नगर लहरा रही है। ये सब निखिल राव की लगन मेहनत से सम्भव हो पाया है। आज अगर निखिल राव के बारे में गाँव पूछा जाता है तो लोगों का जो विचार है वो बहुत ही मधुर है निखिल राव शोषित वंचित समाज के एक मजबूत स्तंभ के रूप में निकल कर आ रहे हैं।
पंचायत चुनाव के बाद भीम आर्मी निखिल राव का बढ़ा कद
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know