सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकर नगर-
शहर में पानी सप्लाई के लिए हो रहे सड़क विस्तारीकरण कार्य में सड़क के मध्य से पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
 कुछ स्थानों पर कई महीने पहले पाइप लाइन बिछ चुकी है तो कुछ जगहों पर अभी काम चल रहा है। 
शहजादपुर मुख्य बाजार में ही सड़क की खोदाई की जा रही है। पूर्व में पाइपलाइन जहां पड़ चुकी है लेकिन बाद में गड्ढों को भरने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
 जहां यातायात का दबाव है वहां भी मलबा डालकर छोड़ दिया गया है।पाइप लाइन बिछाने के बाद भले ही शहर के लोगों को राहत मिले, लेकिन इसके साथ ही जल निगम ने जो लापरवाही दिखाई है उससे लोग काफी परेशान हैं। दरअसल, लाइन बिछाने के लिए बनी सड़के जेसीबी से खोद दी गईं।
 लाइन पड़ने के बाद इन्हें यूं ही छोड़ दिया गया, जबकि सड़क दोबारा सही करने की जिम्मेदारी पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार की होती है। 
नतीजतन अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में फव्वारा चौक से पुलिस चौकी रोड की ओर खुदाई करने के बाद जल निगम ने इस गड्ढे को मिट्टी से पाट दिया था
 लेकिन याद तोहार के कारण बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है जिसमें शुक्रवार को बारिश के दौरान सड़क की मिट्टी बैठ  रही है। सड़क का बुरा हाल होने से दोपहिया वाहनों और चार पहिया तथा बड़े वाहनों से गुजरने वाले लोग पूरे दिन फिसलकर गिरते रहे।
 और बड़े वाहनो  के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है ।पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद दिया जाता है। नियमानुसार सड़क खोदने के बाद काम पूरा होने पर सड़क को ठीक करने का निर्देश है,
 लेकिन जिला मुख्यालय पर ही इसका पालन नहीं हो रहा है। 
मनमाने ढंग से सड़क की खुदाई करने व काम होने के बाद उस पर महज मिट्टी डालकर इतिश्री करने का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है।
 आशंका जताई जा रही है कि अगर बारिश की वजह से सड़क के नीचे थोड़ी और मिट्टी हटी तो सड़क का यह पूरा हिस्सा अचानक जमीन में समा सकता है और किसी बड़े हादसे की भी वजह बन सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने