मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 28 मई। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 280 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 15 है तथा 265 बेड खाली हैं। इस प्रकार आई.सी.यू. में कुल बेड क्षमता 30 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 04 है तथा 26 बेड खाली हंै। एच.डी.यू. में कुल बेड क्षमता 20 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 03 है तथा 17 बेड खाली हंै। जबकि लखनऊ में 65, गोण्डा में 04, गौतम बुद्ध नगर में 01 तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 376 तथा 06 मरीज़ फैसिलिटी एलोकेशन की प्रक्रिया में है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 508108 कुल प्राप्त रिपोर्ट 507698 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 11240 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 496458 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 3944 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 08 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 3594 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 410 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 235957 कुल प्राप्त रिपोर्ट 235547 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 6376 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 229171 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 2063 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 06, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1715 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 410 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 9992 कुल प्राप्त रिपोर्ट 9992 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1169 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 8823 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 42 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 40 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 262159 कुल प्राप्त रिपोर्ट 262159 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3695 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 258464 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1839 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1839 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 62 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 11240 कुल ठीक हुए केस 1769, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 24, कुल मृतक संख्या 170, होम आईसोलेशन ओवर 8770, आज होम आईसोलेशन ओवर 59 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 531 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 352 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 61, महसी में 36, नानपारा में 78, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 49, पयागपुर 66 तथा तहसील सदर 62 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 07 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 05, महसी में 00, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 00, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में 00 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 05252-232417, 05252-232888, मोबाइल नम्बर 9369842855, 8400327602, 7307633746, 8881324365 व 7880482465 पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकते हैं। जबकि घर पर होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्ति टेलीमेडिसिन हेतु मो.न. 7704024651 व 8795243651, एम्बुलेन्स सम्बन्धी समस्या के लिए मो.न. 8922824365, कोविड संक्रमित घर या आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज्ड कराने हेतु मो.न. 7398473671, 8858421708 व 9565462499 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कोविड टेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने हेतु वेबसाइट लैबरिपोट्र्स डाट यूपीकोविड 19 ट्रैक्स डाट इन पर सम्पर्क किया जा सकता है। जनपद में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 9454417462 है। 
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।  
                    

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने