औरैया // जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है पंचायत चुनाव के चलते सभी केंद्रों पर ई-पॉप मशीनें नहीं पहुंच पाई थी 24 मई सोमवार को सभी केंद्रों पर इन मशीनों को पहुंचा दिया जाएगा मशीनों के शुरू होने के बाद बिचौलिए हावी नहीं हो सकेंगे, क्योंकि किसान स्वयं अंगूठा लगाकर अपना गेहूं बेचेगा अभी तक मात्र 19 क्रय केंद्र पर ही यह मशीनें उपलब्ध थीं शासन के मंशानुरूप स्थानीय प्रशासन अब गेहूं खरीद को लेकर अतिगंभीर हो गया है इस बार गेहूं खरीद के लिए 71 क्रय केंद्र संचालित किए गए हैं इसमें से अभी तक आठ क्रय केंद्र सक्रिय नहीं हो सके हैं किसानों को क्रय केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शासन की ओर से ई-पॉप मशीनें लगवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं अभी तक जिले के 19 क्रय केंद्र पर मशीनें लगी हुई थी सोमवार को सभी केंद्र प्रभारियों को मशीनें उपलब्ध करा दी जाएगी इन मशीनों के लगने के बाद केंद्र प्रभारियों को जनसेवा केंद्र पर जाकर फीडिग नहीं करानी पड़ेगी किसान के अंगूठा लगाते ही फीडिग हो जाएगी इसके अलावा इस मशीन को मात्र पांच सौ मीटर दूरी तक ही ले जाया जा सकेगा साथ ही बिचौलियों से भी छुटकारा मिल जाएगा जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि 24 मई को सभी केंद्रों पर ई-पॉप मशीनें पहुंचा दी जाएगी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन मशीनों के माध्यम से ही गेहूं खरीद करें कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी केंद्रों पर खरीद की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know