जरुरतमंदो को निशुल्क भोजन  उपलब्ध करायेगा सावरिया रसोई नानपारा 






नानपारा । जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए नानपारा नगर के सांवरिया रसोई के सौजन्य से कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके परिवारों तथा लॉकडाउन के दौरान गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले असहाय गरीब व्यक्तियों को सांवरिया रसोई की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम निःशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित प्रतीक अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर सांवरिया रसोई के सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, आनंद पोद्दार ,सर्वेश टेकरीवाल के सौजन्य से सांवरिया रसोई का शुभारंभ किया गया है। जो प्रतिदिन कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों के परिवार एवं उनके परिजनों को तथा लॉकडाउन के दौरान निःशुल्क भोजन पैकेट प्रतिदिन  उपलब्ध कराएगी। सांवरिया रसोई के सत्य  प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जरूरतमंदों को निम्न नंबरों पर फोन कर करके अपनी जरूरत बताई जा सकती है ।ऐसे परिवारों को सांवरिया रसोई प्रतिदिन  उनके निवास स्थान पर भोजन उपलब्ध कराएगी। कृपया इन नंबरों पर संपर्क कर भोजन पैकेट अपने आवास पर मंगवा सकते हैं। सत्य प्रकाश गुप्ता मोबाइल नंबर 94 151 21 627, प्रतीक अग्रवाल मोबाइल नंबर 94530 12 092, आनंद पोद्दार मोबाइल नंबर 94 154 59 505, सर्वेश टेकडीवाल मोबाइल नंबर 983864 01 06 पर फोन करके जानकारी देने पर भोजन पैकेट उसके निवास स्थान पर पहुंचाया जाएगा।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने