औरैया // स्वॉट टीम और कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह लोगों को थाना क्षेत्र के बरमूपुर पौधशाला से गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से असलहा, गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बुधवार देर रात स्वॉट टीम और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बरमूपुर पौधशाला के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक कार से खड़े है। इसकी जानकारी पर स्वॉट टीम प्रभारी सत्येंद्र यादव और कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय मधुपुर रोड स्थित बरमूपुर पौधशाला के पास छिप कर बदमाशों की आहट ली। इस पर पौधशाला के पास खड़ी कार में बैठे लोगों से दो बाइक पर सवार चार लोग मिलने आ गए बाइक और कार में सवार लोग किसी जगह पर डकैती की योजना बना रहे थे ये बात सुनते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छह लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मधुपुर गांव में डकैती की योजना थी पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम छुदुआ उर्फ शफी गिहार निवासी पेट्रोल पंप के पीछे मंगलपुर कानपुर देहात, रूप सिंह निवासी सिकंदरपुर नई बस्ती दाता कुटी के पास राठ थाना राठ हमीरपुर, लाखन निवासी रनिया डेरा हारामऊ थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात, धरम सिंह निवासी वार्ड नं-1 मोहल्ला आजाद नगर सिकंदरा कानपुर देहात, उत्तम तिवारी निवासी सिकंदरापुर राठ जिला हमीरपुर, राहुल कुमार निवासी वेता बकेवर थाना बकेबर जिला फतेहपुर बताया है इन लोगों ने निजी खर्च पूरा करने के लिए वारदात करने की योजना बनाने की बात कबूली है इनके पास से एक अधिया 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर कारतूस, दो मोटर साइकिलें, कार, सरिया व टार्च बरामद हुआ है एसपी ने बताया कि सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में अलग अलग थानों में अपराध भी दर्ज है सभी को जेल भेजा जा रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know