घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मंगलवार की रात यहां मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव से बारात आई थी। लड़की पक्ष का आरोप है कि अपने दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने शराब पी ली और नशे में स्टेज पर पहुंच गया। दुल्हन के भाई ने जब दूल्हे को समझाने का प्रयास किया तो उसने गाली गलौज करते हुए बेइज्जत करना शुरू कर दिया।
पुलिस तक पहुंचा मामला, सुलह के बाद खाली हाथ लौटी बारात
यह सब देखने के बाद हाथों में मेहंदी लगा के सुनहरे भविष्य का सपना संजोए दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन ने सभी की मौजूदगी में कहा, जब यह बारात के दिन ही इतना शराब पी कर के आए हैं तो घर पर कितना पीते होंगे, जब इन्हें मेरे मां-बाप भाई की मर्यादाओं का ख्याल नहीं है तो यह मेरी देखभाल क्या कर पाएंगे। दुल्हन के द्वारा शादी करने से इंकार करने पर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। यह पूरा प्रकरण थाने पर पहुंचा जहां दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर के बिना किसी जोर दबाव के सुलह समझौता कर लिया। दूल्हा बिना दुल्हन के ही शराबी दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know