संक्रमण की दर कम होने लगी है एक बार राहत के आसार दिखने लगे हैं। फिलहाल जिले में रोजना 50 से कम ही केस आ रहे हैं। ऐसे में अब अगला कार्यक्रम 20 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर होना है। इसके उपलक्ष्य में 10 दिनी अवतरण दिवस कार्यक्रम क्षेत्रीय लोग करते हैं। आखिरी दिन गंगा दशहरा के अवसर पर पूजन का काम प्रशासन की ओर से प्रस्तावित है। अफसर हालांकि इस पर खुलकर तो कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन गंगा तट पर लोगों ने आरती, पूजन व दीपदान की तैयार शुरू कर दी है। हालांकि अभी संक्रमण की दर बहुत कम नहीं है ऐसे में बहुत बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। लेकिन संकेतात्मक रूप में इसकी शुरूआत की जाएगी। आरती समिति के आचार्य प्रदीप पांडेय का कहना है कि गंगा दहशरा संगम क्षेत्र में महत्वपूर्ण होता है। इसे लेकर पूजन की तैयारी चल रही है।
प्रयागराज में संक्रमण कम हुआ तो गंगा दशहरा पर गुलजार होगा संगम तट
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know