कालपी के आदित्य बने कोरोना योद्धा
कालपी(जालौन)
कालपी के आदित्य नगाइच कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव को कोरोना महामारी के दौर में जब देश की जनता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी तब उन्होंने कोरोना योद्धा बनकर लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मदद की है। उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना प्रेरणास्रोत बताया है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण जब उत्तर प्रदेश में ऑक्सिजन , जीवन रक्षक दवाएं , अस्पताल में बेड की कमी थी तब उन्होंने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम व युवा कांग्रेस के सहयोग से पीड़ितों को मदद पहुँचाने में हर संभव मदद का प्रयास किया। जिसमे सोशल मीडिया को बहुत उपयोगी बताया उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देश भर के लोगो की मदद की।
उन्होंने बताया कि अगर किसी को पूरे उत्तर प्रदेश में अगर किसी मरीज को भर्ती करवाना है तो मुझसे संपर्क कर सकते है हम मदद का प्रयास करेंगे ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know