औरैया // कोरोना कर्फ्यू में चार घंटे के लिए दैनिक जरूरतों के लिए खोले जा रही निर्धारित दुकानों पर खरीदारों को भीड़ जुट रही है। इस वजह से शुक्रवार को सुभाष चौक से लेकर संजय गेट तक जाम लग गया लगभग एक घंटे तक लोग फंसे रहे। पुलिस भी कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को हटवा सकी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार हो गई जिले में सुबह सात से 11 बजे तक प्रमुख जरूरतों की दुकानों को खोले जाने के शासन के निर्देश का आम आदमी दुरुपयोग करने में लगा हुआ है शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा संजय गेट पर जाम की स्थिति रही। अहम बात यह है कि जाम में फंसे लोगों में बहुतायत संख्या में ऐसे भी थे जिनके मास्क भी नहीं लगाया था। सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद थी शहर में फूलमती मंदिर रोड पर भी रोज की तरह शुक्रवार को भीड़ का रेला दिखा दिया। यहां पर सड़क के दोनों तरफ सब्जी, फल की ठेलियों के अलावा व्यापारियों की दुकानों के बाहर लोडर खड़े किए जाने से जाम की स्थिति बन गई। लोगोें ने बताया कि यह स्थिति रोज की है बावजूद इसके पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know