पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन रजिस्टर्ड भारत के  संगठन के पत्रकारों ने किया भ्रमण  बाटे मास्क और सैनिटाइजर और बिस्किट



पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के पत्रकारों ने बाटे मास्क सैनिटाइजर और बिस्कुट जिला बहराइच के थाना हरदी के अंतर्गत पत्रकारों में दिखाई मानवता की मिसाल अपने कर्तव्य को कर रहे पूरा और कर रहे लोगों को जागरूक और गांव गांव जाकर मास्क सैनिटाइजर और बिस्कुट लगातार बांट रहे हैं जिला सचिव बहराइच जिला क्राइम संवाददाता विवेक शुक्ला संवाददाता वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेह शुक्ला जिला प्रभारी संवाददाता मनोज अवस्थी सूरज त्रिवेदी राहुल शुक्ला धर्मेंद्र प्रताप सिंह संजय मिश्रा जिला अध्यक्ष संवाददाता मनमोहन तिवारी अब्दुल नासिर सूरज कुमार शुक्ला और भी कई पत्रकारों के साथ लगातार भ्रमण कर मास्क  सैनिटाइजर बिस्किट बांटे जा रहे हैं और लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि आप लोग घर पर रहे सुरक्षित रहें  इस भयानक महामारी से यही एक सरल उपाय हैं कि आप लोग घर पर रहे सुरक्षित रहें घर पर रहे तब भी हर वक्त मुंह पर मास्क जरूर लगाएं रहे और अपने घर वालों से जागरूक करें सभी लोग मास्क लगाएं बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज करें आवश्यक काम है बहुत जरूरी तब घर से बाहर निकले वैसे घर से बाहर ना निकले किसी से बात करें 2 गज की दूरी मास्कहै जरूरी उसके बाद बात करें कोई भी जरूरत पड़े तो आप हमसे तुरंत संपर्क करें8948956601 जरूरत पड़ने पर तुरंत कॉल करें हम आपके मुसीबत में हर वक्त हर मिनट पर खड़े रहेंगे और पत्रकार अपना काम इस वक्त निभा रहे हैं क्योंकि सरकार कोइस वक्त पूरा सहयोग दे रहे है और काफी परेशान है की कोरोना वैश्विक महामारी अपने देश से निकल जाए इसमें पूरा सहयोग पत्रकार लोग दे रहे हैं पत्रकार अपने कामों को पूरे फर्ज के साथ लगातार निभा रहे हैं और इस महामारी में सरकार को पूरा सहयोग देते हैं कितनी भी मुसीबत झेलनी पड़े हम लोग भले ही  झेलले लेकिन देश से यह महामारी निकालनी है कितनी भी दिक्कत हो सभी लोग तैयार हैं इस देश से इस महामारी कोनिकाल कर ही दम लेना है महसी महाराजगंज नौतला
 बहराइच हरदी राजी चौराहा मिहींपुरवा मोतीपुर नानपारा इमामगंज कई चौराहों पर और कई ब्लाकों पर कई स्थानों थानों पर जा कर मास्क सैनिटाइजर बिस्किट वितरण किया।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने