*जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या का निरीक्षण किया।*
उल्लेखनीय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी के विशेष पहल से बजाज हेल्थ केयर द्वारा श्री राम चिकित्सालय अयोध्या के 70 बेड पर मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्री झा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ श्री राम चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो के 70 बेडो पर जाकर पाइप लाइन लगाने के स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने संबंधी स्थल का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर प्लांट के फाउंडेशन कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन के कार्य को तीव्र गति से कराने तथा उसे शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर प्लांट को संचालित कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर इस कार्य हेतु विगत सप्ताह से कार्यवाही शुरू की गयी थी जिसके सम्बंध में बजाज हेल्थ केयर द्वारा ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराया जा रहा है जो शीघ्र ही चिकित्सालय आ जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से सम्बंधित पाइप लाइन का आर्डर भी दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता अयोध्या के लिए विशेषकर है और उनके द्वारा जनपद अयोध्या में जो भी आवश्यकता है उसे पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में शीघ्र ही श्री राम चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन पाइप लाइन की शुरूआत हो जायेगी जिससे जनपद अयोध्या के साथ ही पड़ोसी जनपदों से भी आने वाले कोरोना मरीजों को सुगमता से इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार होगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पाइप लाइन लगाने के अलावा विद्युत आदि के अतिरिक्त क्षमता की आवश्यकता हो तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समयबद्व कार्यवाही करवाये जिससे ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करने हेतु आवश्यकतानुसार पर्याप्त विद्युत उपलब्ध हो सके।
भ्रमण के समय जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उपस्थित थे।----------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know