सावधान हो जाएं। अगर आप दोपहिया चौपहिया वाहन रखते हैं और शहर में जहां-तहां पार्क कर देते हैं तो चोर उसे गायब कर सकते हैं। थोड़ी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। यहां तक कि घर के आगे से भी चोर वाहन उठाकर ले जाएं और आप हाथ मलते रह जाएं या फिर थाने की चक्कर लगाते रह जाएं। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है, बल्कि हकीकत है। उतरौला नगर में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है।
शुक्रवार को पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत उतरौला कोतवाली में दर्ज कराई है। मोहल्ला पटेल नगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र मोतीलाल ने कहा है कि 6 मई को सुबह करीब 11:30 बजे कोतवाली उतरौला के निकट स्थित एक निजी अस्पताल में अपने भतीजी के प्रसव के संबंध में आया था। अस्पताल के बाहर अपनी लाल काली रंग की पैशन प्रो बाइक खड़ी करके अस्पताल के प्रथम तल पर मरीज से मिलने एवं उसके देखभाल में लगा रहा। शाम को जब अस्पताल से बाहर निकला तो उसकी बाइक वहां नहीं मिली। पीड़ित ने कहा है कि उसी बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसके जरिए गाड़ी ले जाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त हो सकती है।
इससे पूर्व एक अन्य पीड़ित ने तीस अप्रैल को उतरौला थाना में एक पिक अप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बाइक गायब होने की सूचना कोतवाली में दी गई है। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल भी किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह ने बताया की मामले में प्रथम सूचना दर्ज कर ली गई है। गाड़ी की तलाश की जा रही है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know