विकास खण्ड गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत दुधरा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने गांव के प्रथम खुली बैठक के बाद ग्राम सभा में मच्छर रोधी दवा के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइज कराया।
जल निकासी हेतु भठी नाली, नाबदान, घूर पर जमा कूड़ा जेसीबी द्वारा साफ कराया गया। इस दौरान घर घर जाकर सभी से सफाई रखने तथा मास्क का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया। ग्राम सभा के लोगों में मास्क सैनिटाइजर साबुन का वितरण किया। ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग आवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलें और हाथ साफ करने के लिए साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। दुधरा ग्राम प्रधान पति राजेश गुप्ता ने बताया कि गांव के गलियों में चूना व नालियों में ब्लीचिग डाला गया है। इसके साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए जहां एक तरफ ग्रामीणों को जागरूक किया वहीं दूसरी ओर गांव को सैनिटाइज भी कराया गया है। ताकि सभी लोग निरोग एवं स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन नहीं करेंगे।
तब तक इस पर काबू पाना संभव नहीं है। इसलिए हम सभी का यह दायित्व बनता है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने में अपना योगदान दें, तभी कोरोना हारेगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know