*नवादपुरा में बन रही गो शाला आदर्श गो शाला होगी-- संत सुरजपुरी जी* 


 *गो शाला के साथ नक्षत्र वाटिका,ठहरने के लिए देशी कमरे ओर हरियाली के लिए पौधरोपण भी* 


 *कूक्षी* । कूक्षी विधानसभा के ग्राम नवादपुरा में बन रही गो शाला को देखने क्षेत्र के प्रसिध्य संत

बाग के समीप प्राचीन स्थल तपोभूमि गंगाकुई धाम के सूरजपूरी जी महाराज नवादपुरा पहुँचे।महाराज श्री ने वहा बन रही गो शाला ओर नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण किया।ज्ञात हो गंगाकुई में भी इस वक्त गोशाला का निर्माण कार्य चल रहा है इसी के मद्देनजर संत श्री ने नवादपूरा में निर्माणाधीन गो शाला का अवलोकन करने पहुँचे थे ताकि गंगाकुई में भी सुविधाओ के साथ अच्छे से अच्छा गो शाला का संचालन किया जा सके।

नवादपुरा के युवा समाज सेवी कमल पटेल ने गो शाला निर्माण के साथ नक्षत्र वाटिका ओर देशी मिट्टी की जुड़ाई कवेलू छत वाले कमरों के साथ गोशाला में ही राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण भी करवा रहे है। जिसे देखकर महाराज श्री ने प्रसन्नता व्यक्त की ।

 नवादपुरा की पुरानी गो शाला जिसका वर्तमान में संचालन हो रहा है उसे भी संत श्री ने देखा और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गो शालाओं का यही मॉडल जो नवादपुरा में बन रही है होना चाहिए जिसमें सर्वसुविधाओ के साथ मंदिर भी हो और गो शाला आने वालों का मन भी गो सेवा के साथ प्रसन्न रहे।कमल पटेल ने बताया कि नवादपुरा की गो शाल को प्रदेश में मॉडल गो शाला के रूप मे बनाने का अथक प्रयास कर रहा हूँ।गो शाला पहुँचने वाले मार्ग से लेकर गो शाला के आसपास मिलाकर कोई 10 हजार पेड़ पौधे भी लगाए गए है जिनमे छायादार व्रक्ष ,फलों और सुगन्धित फूलों के पौधे भी है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने