जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि मास्क, सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी आदि गाईड लाइन का अवश्य पालन करें

 गिरजा शंकर गुप्ता 
 अंबेडकरनगर 15 म ई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन  ने कोविड-19 के मामलों में हो रही लगातार बढोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि मास्क, सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी आदि गाईड लाइन का अवश्य पालन करें। उन्होने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, विशेषकर 10 वर्ष कम आयु के बच्चे, बुजूर्ग व गर्भवती महिलाये अपना विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार या कोई अन्य लक्षण है तो वे कोविड-19 की अवश्य जांच कराये। उन्होने कहा कि यदि जांच सही समय पर कराते है तो संक्रमण फैलने का खतरा कम रहता है और ईलाज समय पर मिल जाने से जल्द ही स्वस्थ हो सकते है। इस लिये यदि किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार आदि कोई परेशानी है तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य जांच कराये, जांच सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कभी भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो जनपद मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है, कन्ट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की लडाई में सभी सहयोग करें ताकि जनपद, प्रदेश व देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने