*शर्मनाक : कार खरीदने के लिए माता-पिता ने बेचा तीन महीने का बेटा -*



माता-पिता को बच्चो का पूरा संसार कहा जाता है। बिना माता पिता के बच्चो के लिए जीवन को देखना बुरे सपने जैसा होता है। मगर यही माता पिता बच्चे के दुश्मन बन जाये तो ये कहावत बहुत ही फर्ज़ी लगने लगता है। अभी यूपी के कन्‍नौज जिले में बेहद हैरान करने वाला ऐसा मामला सामने आया है की माता पिता के पवित्र रिश्ते जो बच्चो से होते है उस पर शर्म आ जाये। यहां एक दंपत्ति ने कार खरीदने के लिए अपने नवजात बच्‍चे का सौदा कर दिया। बच्‍चे के नाना-नानी ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शि‍कायत की। पुलिस ने बच्‍चे के माता-प‍िता को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला कन्‍नौज के कोतवाली त‍िर्वा क्षेत्र के सतौरा गांव का है। यहां माता पिता ने अपने शौक के लिए अपने बच्‍चे का सौदा कर दिया। बच्‍चा महज तीन महीने का है। बच्चे के नाना और नानी ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नाना-नानी ने थाने में जाकर शिकायत की। गांव पहुंचकर पुलिस अफसरों ने मां और पिता से पूछताछ की तो घटना सामने आई है। ये जानकारी मिलने के बाद गांव में भी लोग सन्न है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है।


सतौर गांव में रहने वाली महिला ने तीन महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्‍चे की नानी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले फोन पर जब बेटी से नाती के बारे में पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया। बेटी की बातों पर शक होने पर वो गांव पहुंची। बेटी और दामाद से पूछा तो पता चला कि दोनों ने गुरसहायगंज के एक व्यापारी को अपना बेटा बेच दिया है। इसके ल‍िए उन्‍होंने व्‍यापारी से डेढ़ लाख रुपए ल‍िए हैं। नानी का आरोप है कि बेटी और दामाद ने तीन महीने का बेटा सिर्फ इसलिए बेच दिया क्योंकि उसे कार खरीदनी थी। उन्‍होंने इन पैरों से पुरानी कार खरीद भी ली।


नाना-नानी ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो उन्‍होंने जान से मारने की धमकी दी। इसपर वह कोतवाली पहुंची और पुलिस को सारी बात बता कर रिपोर्ट दर्ज करवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप‍ियों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।यहाँ ये सब सुनने के बाद तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए वो भी कहने लगे कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है कोई इतना निर्दय कैसे हो सकता है। पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने