जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का किया निरीक्षण
 
 
बहराइच 20 मई। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम, बचाव एंव संक्रमित व्यक्तियों को समुचित उपचार व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कन्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल सेण्टर के माध्यम से संचालित विविध गतिविधियों से सम्बन्धित पंजीकाओं का गहनता से अवलोकन किया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कोविड-19 से रिलेटेड अन्य गतिविधियों से सम्बन्धित विभिन्न कक्षों तथा सीएमओ कार्यालय के विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया। 
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योग्यता जैन व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने