श्रीदत्तगंज। श्रीदत्तगंज बाजार में रोडवेज विभाग का बस स्टेशन नहीं है। रोडवेज बस स्टेशन न होने से सरकारी बसें बाईपास से होकर निकल जाती है।
बाजार में बस स्टेशन न होने से प्राइवेट टैक्सी वाले जमकर सवारियां लाते व ले जाते हैं।
श्रीदत्तगंज बाजार में बंस स्टेशन होने से बलरामपुर की बसें श्रीदत्तगंज बाजार से होकर उतरौला बस स्टेशन पर आती रही है वहीं उतरौला बस स्टेशन से रोडवेज बसें श्रीदत्तगंज बाजार होते हुए बलरामपुर को जाती रही है। इस मार्ग पर श्रीदत्तगंज बाजार से होकर उतरौला होते हुए मनकापुर व फैजाबाद आती जाती रही है। लेकिन बाजार में बढ़ते अतिक्रमण से सड़कों की पटरियों पर दूकानदारो ने कब्जा कर दिनभर दूकान चलाते हैं। सड़के जगह जगह टूटकर गड्ढे का शक्ल ले लिया है।
वहीं डग्गामार टैक्सी वालों की भीड़ लगी रहती है। बढ़ते अतिक्रमण व खराब सड़कों से रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने रोडवेज बसों का संचालन श्रीदत्तगंज बाजार से बंद कर दिया। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने बसें श्रीदत्तगंज बाजार से न चलाकर बाजार के बाहर बने बाईपास आसाम रोड से सचालन शुरू कर दिया। रोडवेज बसों का संचालन बाजार में से न होने से यात्री बाईपास पर न जाकर डग्गामार टैक्सी पर यात्रा करने को मजबूर हैं।
व्यापार मंडल, हिन्दू युवा वाहिनी, भाजपा अध्यक्ष व तमाम नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्रीदत्तगंज बाजार में बस स्टेशन संचालन कराने व बस स्टेशन की स्थापना की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know