प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के बाद एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में संभावित कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के मद्देनजर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान शासन से पहुंचे प्रो. सूर्यकांत को डीआरडीओ के अस्थायी कोरोना अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही शनिवार को अधिकारियों के साथ डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पर चर्चा हुई। एके शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गांव में तेजी से संसाधन बढ़ाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिले निर्देश के मद्देनजर टेस्टिंग और ट्रीट को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। कहा कि प्रधानमंत्री ने भी जो नया मंत्र दिया है। वह ग्रामीण इलाकों पर ही फोकस है। लिहाजा, यहां जल्द से जल्द तैयारी पूरी का निर्णय लिया गया है। बैठक में मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, वीडीए वीसी आदि रहीं।
तीसरी लहर को लेकर एमएलसी ने ली बैठक
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know