औरैया // एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव पसुआ हिरमी के पास सफेद अपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने इटावा जा रहे दंपती से असलहा के बल पर नगदी व जेवरात लूट लिए वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की खोजबीन शुरू की, सफलता नहीं मिली एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव भैदपुर के मजरा कछपुरा निवासी हरि नारायण की पुत्री रूपा शाक्य शुक्रवार की सुबह पति सूरज सिंह के साथ बाइक से ससुराल इटावा जिले के नगला पछाए ककराई जा रही थी थाना क्षेत्र के गांव पसुआ हिरमी के पास बीच पीछे से आए सफेद अपाचे सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने सूरज सिंह के सीने पर तमंचा लगा दिया पति के सीने पर तमंचा लगा देख रूपा कांप गई। इसी बीच बदमाशों ने महिला के कान के झाले, मंगल सूत्र, पेंडल व तीन अंगूठी, तोड़ियां उतार लीं उसके पास पर्स में रखे 10 हजार रुपये भी पार कर दिए इसके बाद बदमाशों ने बाइक की चाबी व मोबाइल भी लेकर भाग गए घटना के बाद रूपा ने पति के मोबाइल से मायके में सूचना दी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know