NCR News:केंद्र ने राज्यों को कोरोना की दूसरी लहर में अनाथ हुए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गाें की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखा है।पत्र में लिखा गया है कि सरकार कमजोर वर्गाें पर कोरोना के प्रभाव का संज्ञान ले रही है। राज्य इन लोगों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता दें। व्यवस्थाएं करें। मंत्रालय के महिला सुरक्षा विभाग ने यह चिट्ठी लिखी है। इसमें बताया गया है कि थानाें में महिला हेल्प डेस्क को बनाने/मजबूत करने के लिए 107 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।इस डेस्क में वकीलों, मनोवैज्ञानिकों, स्वयंसेवी संगठनों के विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए। ये केस दर्ज करने, महिलाओं को आसरा देने और अन्य मदद उपलब्ध कराने के बारे में सलाह तथा मार्गदर्शन दे सकते हैं। मंत्रालय ने जिलों में मानव तस्करी रोकथाम इकाई बनाने को भी कहा है। इस यूनिट में पुलिस के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे।केंद्र ने ऑक्सीजन टैंकर के ड्राइवराें काे टीका लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी सभी राज्यों काे इस बाबत चिट्ठी लिखी है। टैंकर ड्राइवराें के संक्रमित होने की स्थिति में उन्हें इलाज और अस्पतालों में भर्ती करने में प्राथमिकता देने को कहा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने