सोहावल., अयोध्या. आज दिनांक 26 मई को किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलन को 6 माह पूरा होने पर किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर तहसील सोहावल बाजार नहर चौराहे पर जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर हाथों में काला झंडा लेकर चौराहे पर काला दिवस मनाया और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की तब जाकर तहसीलदार परमेश कुमार ने ज्ञापन लेकर किसानों को आश्वासन दिया कि आपका ज्ञापन प्रधानमंत्री महोदय तक पहुंचाया जाएगा जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद ने कहा यह सरकार अपना रवैया नहीं बदलती तो और जगह की तरह उत्तर प्रदेश में भी किसान आंदोलन तेज कर सरकार को हराने का काम करेगा कृषि पर बना तीनों काला कानून वापस हो कृषि उपज का निर्धारित रेट ना लेने वाले सरकारी सेंटरों पर मुकदमा लिखा जाए एमएसपी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तत्काल लागू की जाएं आगामी पेराई सत्र में गन्ना मूल ₹450 निर्धारित किया जाए छुट्टा जानवर नीलगाय सांड बनरोज आदि जानवरों से फसल की सुरक्षा की जाए
आंदोलनकारियों में प्रमुख रूप से सूर्यनाथ वर्मा जिला अध्यक्ष मोहम्मद कासिम मोहम्मद सगीर शिवराम विनोद कुमार जगदंबा बर्मा नरेंद्र विश्वकर्मा सूर्यनारायण विश्वकर्मा दिनेश कुमार बैग मोहम्मद बैजनाथ यादव अमरजीत निषाद मंगरु राम लल्लूराम रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।---------**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know