लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई -क्षेत्राधिकारी 



▪️प्रशासन से बेख़ौफ हो लोग बिना मास्क के सड़को पर घूम रहे हैं 

गिरजा शंकर गुप्ता की रिपोर्ट 
अंबेडकरनगर 21 मई 2021 जनपद की पुलिस लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराने के लिए आज सख्त दिखी पुलिस अकबरपुर शहजादपुर में करीब आधा दर्जन ई रिक्शा चालकों के ई रिक्शा को सीज कर बड़ी कार्रवाई की।
आपको बता दें तहसील तिराहे, फौव्वारा तिराहे तथा  पटेल नगर तिराहे पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे ई रिक्शा चालकों को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया जब लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराने के लिए एस आई गजेंद्र विक्रम सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ शहजादपुर अकबरपुर की कस्बों व मोहल्लों में गस्त के दौरान चोरी छुपे दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर कर रहे ई-रिक्शा चालकों को सीज कर अकबरपुर कोतवाली मे भेज दिया गया सख्ती के बावजूद भी आम जनमानस लापरवाह बना हुआ है लोग बेवजह सड़कों पर बिना मास्क के ही घूम रहे हैं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह ने माइक से व्यापारियों और राहगीरों से लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की बेवजह घरों से न निकले, यदि आप लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो हम कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग बेखौफ होकर सड़कों पर बिना मास्क के घूमते नजर आए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने