अंबेडकरनगर : कोरोना काल में खाद्य पदार्थों की कीमत में अप्रत्याशित इजाफा होने के साथ दुकानदार भी मनमाने तौर पर कीमतें बढ़ाने लगे हैं। इसकी शिकायतें मिलने के बाद शासन ने सख्ती बरतते हुए खाद्य पदार्थों की अधिकतम कीमत तय करने को निर्देशित किया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने 33 खाद्य पदार्थों का अधिकतम मूल्य तय किया है। इससे अधिक कीमत वसूलने वालों पर कार्रवाई होगी। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि खाद्य पदार्थों का थोक व फुटकर अधिकतम मूल्य तय किया गया है। इससे अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदार की उपभोक्ता संबंधित तहसील के एसडीएम अथवा जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। खाद्य पदार्थ का नाम--फुटकर कीमत प्रति किलो-
-अरहर दाल देशी : 80 रुपये
-अरहर दाल फूल : 95 से 100 रुपये
-चना दाल : 60 रुपये
-खड़ी मटर : 65 रुपये
-उड़द दाल : 120 रुपये
-खड़ी काली उड़द : 80 रुपये
-खड़ी हरी उड़द : 120 रुपये
-मूंग दाल : 110 रुपये
-राजमा : 110 रुपये
-लाल मसूर : 80 रुपये
-काली मसूर : 75 रुपये
-चीनी : 38 रुपये
-चावल कामन : 28 रुपये
-चावल चिल्ली : 32 रुपये
-चावल सांभा : 27 रुपये
-आटा : 22 रुपये
-सरसों तेल बैल कोल्हू : 175 रुपये
-फार्च्यून प्रति पैकेट : 160 रुपये
-पाम आयल रिफाइंड : 140 रुपये
-टाटा नमक प्रति पैकेट : 20 रुपये
-डालडा बावर्ची : 120 रुपये
-आलू : 20 रुपये
-प्याज : 25 रुपये
-लहसुन : 70 रुपये
-अदरक : 25 रुपये
-हरी मिर्च : 22 रुपये
-टमाटर : 10 रुपये
-सेब : 100 से 160 रुपये
-अनार : 40 से 80 रुपये
-पपीता : 20 से 30 रुपये
-आम : 20 से 40 रुपये
-अंगूर : 50 से 80 रुपये
-केला : 30 से 50 रुपये प्रति दर्जन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know