बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में डीआरडीओ की ओर से तैयार पंडित राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल सोमवार से इलाज शुरू किया जाएगा। पहले चरण में 250 बेड के आईसीयू वार्ड में इलाज शुरू होगा। इसको लेकर शनिवार को हैंड्स ऑफ ट्रेनिंग में अस्पताल की तैयारियों को परखा गया। डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि अस्पताल का केवल औपचारिक उद्घाटन होगा। रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

शाम को अस्पताल में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के तहत डॉक्टरों व पैरामेडिकल का प्रशिक्षण होने के साथ मशीनों को परखा गया। एम्बुलेंस से आने वाले मरीजों से लेकर वार्ड में भर्ती होने तक की प्रकिया को देखा गया। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की व्यवस्था को भी चेक हुई। अस्पताल में तीमारदारों के बैठने के लिए लाउंज बना गया है। इसके साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिससे आपस में समन्वय स्थापित किया जा सके। इसके साथ ही मरीजों को अगर कोई गंभीर दिक्कत होती है तो इसके लिए बीएचयू की एक टीम रहेगी। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए बीएचयू की टीम एडवाइज करेगी। डीआरडीओ की टीम के साथ शाम को काफी देर तक सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता, ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह, एसीएमओ डॉ. एनपी सिंह, डॉ. अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक की और इस पर चर्चा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने