रामकथा मन्दाकिनी शोभायात्रा समिति और घाट वाक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की ओर से प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. बांके बिहारी श्रीवास्तव के निमित्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को तुलसी घाट पर हुआ। रामकथा मन्दाकिनी शोभायात्रा के संस्थापक के साथ ही शिक्षा के विकास एवं समाज के निर्माण में उनकी भूमिका का स्मरण किया गया। उनका निधन गत 11 मई को हुआ था।बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. वीएन मिश्रा के नेतृत्व में हुई श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि बीएचयू के एप्लाइड फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर रहे डॉ. बांके बिहारी श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यार्थी परिषद, महामना मालवीय मिशन, भारत विकास परिषद, राम कथा मंदाकिनी शोभायात्रा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जैसे अनेक संगठनों को मजबूत किया। उनका जन्म जौनपुर के मडियाहूं में 30 सितम्बर 1941 को एक साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं। श्रद्धांजलि सभा में हरीश वालिया, मनीष खत्री,ज्ञानेश्वर जायसवाल, डॉ शिशिर मालवीय, चन्द्र शेखर कपूर, संजीव श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने