अम्बेडकर नगर-जिले के आलापुर तहसील के अन्तर्गत सरयूनगर क्षेत्र में योगी सरकार के गड्ढा मुक्त वाली सड़के गड्ढा युक्त हो गई योगी सरकार का गड्ढा मुक्त करने का सपना अधूरा रह गया सरयूनगर के दर्जनों गांवों व कस्बों में बारिश के चलते सड़कों का बुरा हाल हो गया है। सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयीं हैं ।चाण्डीपुर कलां,चाण्डीपुर खुर्द,मठिया,रामपुर रामगुलाम,बंगालपुर,कबूलपुर सहित तमाम गांव में राहगीरों व ग्रामीणों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।चाण्डीपुर खुर्द के लोगोंका कहना है कि हर साल बारिश के दिनों में रास्तों पर जलभराव के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है जरा सी चूक होने पर लोगों को कीचड़ में फंसने व गिरकर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। अभी तो मामूली सी बरसात हुई है बरसात के दिनों में पूरा बरसात सड़क पर कीचड़ भरा रहता है सरयूनगर बाजार से लेकर चाण्डीपुर घाट तक मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भरा हुआ है जिसके कारण दुकानदार एवं बाजार में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हर साल बारिश के दिनों में रास्तों पर जलभराव के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know