*प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने नवनिर्वाचित प्रधान को मिलकर राजनीति का दिया मूलमंत्र*
*शपथ के दौरान नवनर्वाचित प्रधान खकसीस ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन विकास ही होगी पहली कड़ी*
माधौगढ़ (जालौन) - प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान (राजू ) ने खकसीस के नवनिर्वाचित प्रधान अनिल शिवहरे को ग्राम प्रधान बनने पर बधाई देते हुए राजनीति का मूल पाठ भी पढ़ाया इस दौरान अरविन्द सिंह ने कहा कि राजनीति की पहली इकाई ग्राम प्रधान को माना गया है एक ग्राम प्रधान के लिये गाँव में कई मुद्दे तैयार हो जाते है उन मसलों को हल करना व ग्रामीणों को यथा संभव संतुष्ट करना प्रधान का नैतिक कर्तव्य भी है एक ग्राम पंचायत में विकास के छोटे छोटे बिन्दु को तैयार कर एक तालिका तैयार की जाती है जिसमें गाँव के विकास को लेकर कई कार्य आते है जिसमें पक्के रास्ते , नाली , खडंजा , इंटरलॉकिंग , मनरेगा , नलकूपों की मरम्मत , आवास , शौचालय , स्वच्छता मिशन , वृद्धापेंशन ऐसे कई विकास कार्य जो ग्रामीणों की सुविधाओं को दिये जाते है इस अवसर पर प्रधान अनिल शिवहरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमारी नैतिक जिम्मेदारी इस महामारी से निपटने की है ताकि लोग इस वैश्विक महामारी को लेकर जागरुक हो और संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाये तो वहीं ग्राम पंचायत में जो भी नलकूप खराब पढ़े है उनकी मरम्मत करवाकर ठीक कराया जायेगा एवं ग्रामीणों को विकास कार्यों के प्रति आश्वासन देते हुए कहा कि गाँव में जिन लाभार्थियों को आवास , शौचालय , वृद्धापेंशन व अन्य योजनाओं का लाभ नही मिल पाया था उन्हें लाभ जरुर दिया जायेगा व इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि से अन्य कार्यों व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए खास बातचीत की इस अवसर पर सोनू शिवहरे , अंजनी शिवहरे , महेन्द्र शिवहरे , व अन्य लोग मौजूद रहे ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know