फेसबुक पर दोस्ती के बाद मिलने के बहाने पैसे और मोबाइल छीन लिए। पीड़ित युवक ने बुधवार रात को कैंट थाने में एक नामजद युवक और अन्य एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आईडी और लिंक, चैटिंग का स्क्रीन शॉट लेकर मामले की जांच कर रही है
भेलूपुर थाना अंतर्गत पांडेय हवेली के रहने वाले वसीम अहमद की ओर से थाने में दी तहरीर के मुताबिक उसके फेसबुक मैसेंजर से रूमी खान नामक महिला ने चैटिंग की। इसके बाद मकबूल आलम रोड खजुरी के पास की रहने वाली महिला ने मई के पहले सप्ताह में मैसेंजर के जरिए मिलने को बुलाया और ब्लैकमेल करते हुए पहले 13000 रुपये और एटीएम कार्ड ले लिए। एटीएम कार्ड से 29 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। इसके बाद दोबारा खजूरी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया और दो युवकों में एक जावेद नाम के युवक ने 15 हजार रुपये जेब से छीन लिए। दोबारा कई बार फोन करके गाली गलौज की। कैंट पुलिस दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
भेलूपुर थाना अंतर्गत पांडेय हवेली के रहने वाले वसीम अहमद की ओर से थाने में दी तहरीर के मुताबिक उसके फेसबुक मैसेंजर से रूमी खान नामक महिला ने चैटिंग की। इसके बाद मकबूल आलम रोड खजुरी के पास की रहने वाली महिला ने मई के पहले सप्ताह में मैसेंजर के जरिए मिलने को बुलाया और ब्लैकमेल करते हुए पहले 13000 रुपये और एटीएम कार्ड ले लिए। एटीएम कार्ड से 29 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। इसके बाद दोबारा खजूरी स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया और दो युवकों में एक जावेद नाम के युवक ने 15 हजार रुपये जेब से छीन लिए। दोबारा कई बार फोन करके गाली गलौज की। कैंट पुलिस दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know