अम्बेकरनगर-टांडा एनटीपीसी एक बड़ा सा पावर प्लांट जो कि अम्बेकरनगर की एक पहचान हैं जब हमारे रिश्तेदार आते हैं तो बड़ी शान से हम कहते हैं कि हमारे अम्बेकरनगर में एनटीपीसी भी हैं। पर सच क्या मालूम हैं यह एनटीपीसी सिर्फ और सिर्फ हमें प्रदूषण देती हैं, जबरदस्ती पुलिस लगा कर हमारी जमीन कब्जा करती हैं। पैसे खर्च कर अधिकारियों को खुश करती हैं, वी.आई.पी रूम दे कर अधिकारियों को लुभा लेती हैं। 
जमीने हमारी छीन लिए हो और दो सेनेटाइजर की 100 एम.एल. कि सी.सी देकर अखबार में अहम रोल अदा कर देते है।
बताता चलूं कि टांडा एनटीपीसी के पास हजारों ऑक्सीजन सिलेंडर हैं लगभग 10 एम्बुलेंस हैं, प्राइवेट डॉक्टर्स हैं, हॉस्पिटल्स हैं ,प्रयाप्त जगह भी हैं व्यवस्था भी हैं पर करें क्यो?

लॉलीपॉप खिला कर खुश रखती हैं एनटीपीसी की जब अम्बेकरनगर वासियों को जरूरत हैं तो गायब हैं। एनटीपीसी के इतने स्रोत हैं और इतनी फंडिंग हैं फिर भी C.S.R एक्टिविटी के मामले में निल हैं। टांडा एनटीपीसी की इतनी बडी इकाई होने के बाद भी आज तक कोई अच्छी एक्टिविटी नही दिखी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने