आगरा || कोविड -19 संकमण काल में विश्व कल्याण व पर्यावरण शुद्धि के लिए भगवान बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व के दूसरे दिन राष्ट्रहित में परिवार सहित गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
हर संकट में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाली ताजनगरी की संस्था अखिल भारतीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने इस महत्वपूर्ण विचार को आगे बढ़ाते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि यदि कोरोना संक्रमन के समय घर-घर छोटे छोटे हवन किये जायें, तो बैक्टेरिया मर जाते हैं और कई शोधों के आधार पर देखा जाए तो हवन में विशेश समिधा और चावल बूरा इत्यादि मिलाकर किया जाए तो विषाणु भी अप्रभावी हो जाते हैं एवम मर जाते हैं। कोरोना संक्रमण में हवन के आधार पर ही "धूम्र चिकित्सा" का सहयोग लेना भी बहुत लाभदायक होता है, हवन से ऑक्सीजन की मात्रा नियंत्रित रहती है एवम यह जन-जन के लिए तो लाभकारी है ही,साथ साथ पशु-पक्षी व पौधों के लिए भी अति उत्तम है। साथ ही बहुत जल्द सरकार को भी अखिल भारतीय विप्र एकता मंच पत्र लिखेगा कि वह इस धूम्र चिकित्सा को भी कोरोना के खात्मे करने वाले उपचार में शामिल करें।
श्री शर्मा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व के दूसरे दिन कोविड जैसी ख़तरनाक बीमारी को देश से स्वाहा और दूषित वातावरण की शुद्धि एवं विश्व कल्याण के लिए परिवार सहित अपने घर में गायत्री महायज्ञ कर विधि विधान से मंत्रोउच्चरण सहित महायज्ञ का आयोजन किया। समस्त परिवार द्वारा इस कार्यक्रम को जन जागरण बनाने के लिए पूर्व से ही तैयारियां की गई थी। महायज्ञ आयोजन को लेकर हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा फोन के माध्यम से घर-घर संपर्क करते हुए कोविड -19 के संकट काल में यज्ञ, हवन और गायत्री महायज की महत्ता को संकट के समय में अवगत कराया।यज्ञ के माध्यम से निकले हुए धुएं से जहां वातावरण शुद्ध होगा जो हमारे शरीर में नई ऊर्जा प्रदान करता हैं। वहीं अनेक प्रकार के बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं, जो की हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम लोग अपने घरों में मन की शांति व जन कल्याण के लिए उपलब्ध सामग्री के अनुसार कर सकते हैं। वैसे यज्ञ का वैदिक महत्व तो है ही साथ ही साथ इसे वैज्ञानिकों ने भी जन कल्याण के लिए सबसे अच्छी विधि बताया है। हम अपने कुछ समय को पूजन, हवन, योग तथा व्यायाम के लिए अवश्य निकालें। जो हमारे शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है। महायज्ञ के आयोजन में यज्ञ में शामिल पंडित हरिओम शर्मा ,अमित गौड़, देवेंद्र गौड़, मनीष जैमिनी,महिपाल शर्मा,राहुल शर्मा,कुलदीप शर्मा,शांतिस्वरूप शर्मा, मुकेश शर्मा,पीयूष तोमर,अखिलेश कुमार,असित कुमार जाना, सेंगर साहब, मयंक पाठक व अखिल भारतीय विप्र एकता मंच के पंडित बीडी शर्मा,तेजसिंह शर्मा, कमलकान्त भारद्वाज ,अतुल त्रियक्ष, लड्डू,कनिष्क ,दर्पण व महिला मंडल में पंडित उमा शर्मा, सोनाक्षी इत्यादि उपस्थित रहे और हवन करने वाले मुख्य पुरोहित मंच के डॉ नरेंद्र अग्निहोत्री, व महामंत्री नरेश शर्मा, दिनेश शर्मा,पंडित शिवकुमार शर्मा आदि समस्त परिवार ने आहुतियां प्रदानकर समाज कल्याण में अपना सहयोग प्रदान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know