बीती रात आई आंधी तूफान से कई स्थानों पर बिजली के खंबे व रोड पर पेड गिरने से विद्युत व्यवस्था हुई ठप रोड पर आवागमन हुआ बाधित,
Ayodhya जनपद में बीती रात आई आंधी तूफान व बारिश से शहर के कई स्थानों पर बिजली के खंभे व पेड़ गिरने की वजह से शहर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था हुई ठप रोड का आवागमन हुआ बाधित प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात लगभग 12:30 बजे आए तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान व जबरदस्त बारिश के चलते शहर के ककरही बाजार, नियावां, जिला चिकित्सालय के सामने, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के सामने ,गद्दोपुर रोड पर, कचहरी रोड पर भारी भरकम पेड़ गिरने से आवागमन हुआ बाधित, शहर की विद्युत व्यवस्था हुई ठप, वही  रात से ही विद्युत विभाग के लगभग 15 से 20 कर्मचारी विद्युत व्यवस्था मेंटेन करने में जुटे, रिकाबगंज क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को ठीक कराने के लिए 
 सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के JE अभिषेक Kumar अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद है,।---------+**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने