आर्यावर्त बैंक शाखा रायपुर  थैलियां राजी चौराहा में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां 


बहराइच जिले के तहसील महसी बैंक शाखा  रायपुर थैलियां राजी चौराहा मे सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां । वहीं पर दूसरी ओर बैंक कर्मचारी बिना मास्क  के नजर आए जबकि इससे पहले भी बैंक कर्मचारी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव इसके बावजूद हो रही इतनी लापरवाही। आपको बता दें कि  रायपुर  थैलियां राजी चौराहाआर्यावर्त बैंक में जिस होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है उससे इतना काम ले लिया जाता है कि वह बल्कि बैंक कर्मचारी बन कम कर रहे ढेरों पासबुक एकत्रित कर उनका निर्णय करते हैं तो वहीं पर दूसरी ओर भारी मात्रा में देखने को मिल रही इससे पूर्व में भी खबर प्रकाशित होने पर कार्य व्यवस्था में बदलाव हुआ था लेकिन 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आने के बाद फिर भारी भीड़ जमा होने लगी जिसमें कोविड-19 का खतरा बन सकता है जानलेवा। लेकिन किसी भी कर्मचारियों को नहीं रहता है इसका डर । जहां  पर आए दिन चर्चा का विषय बन रही  रायपुर थैलिया राजी चौराहाबैंक वही कार्य व्यवस्था पर उठ रहे सवाल क्या कुछ होगा बदलाव या फिर इसी प्रकार से कोविड-19 को दिया जाएगा बढ़ावा ।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने