बदलापुर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के छंगापुर गांव में शुक्रवार की देरशाम संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मय फोर्स पहुंच गये। थोड़ी ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, सीओ चोब सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में की। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तमंचा देखने के चक्कर में नीचे गिरा और फायर हो गया। जिससे गोली लगने के कारण मौत हो गयी।
गांव निवासी दुखहरन सिंह के घर शाम को कुछ रिश्तेदारों के आने पर मांस पकाया जा रहा था। इस बीच दुखहरन सिंह का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश व चचेरा भाई राहुल तमंचा देखने लगे। तमंचे में गोली भरी थी। देखते समय तमंचा छूटकर नीचे गिर पड़ा। जमीन पर तमंचा गिरते ही वह फायर हो गया। गोली मुकेश के पेट में बायीं तरफ लगी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थोड़ी ही देर में कोतवाल पवन उपाध्याय पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये। मौत की घटना से मृतक के पिता दुखहरन सिंह, बड़े पिता बृजभूषण सिंह, मां ललिता देवी, पत्नी स्वाती सिंह सहित परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचे कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ चोब सिंह का कहना है कि पिता ने तहरीर दी है जिसमें अवैध असलहा गिरने से फायर होने की घटना का जिक्र है। उनकी तहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know