NCR News:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी नवनीत कालरा के 9 बैंक खातों की जांच कर रही है। एक बैंक खाता कारोबारी का व्यक्तिगत खाता है, जबकि आठ बैंक खाते उसकी कंपनियों के हैं। अपराध शाखा की जांच में से बात सामने आई है कि ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की खरीददारी व ब्रिकी का पैसों का कंपनी के बैंक खातों से लेन-देन हुआ है। अगर किसी ऑक्सीजन कन्संट्रेटर को कैश में बेचा गया है तो उसका पैसा भी बैंक में जमा कराया गया है। इन लेन-देन का टैक्स भी जमा किया हुआ है।अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कारोबारी नवनीत कालरा ने लंदन में बैठे कारोबारी गगन दुग्गल से 750 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदे थे। नवनीत कालरा के कब्जे से 105 कन्संट्रेटर बरामद हुए थे। बाकी उसने बेच देते थे।आरोपी ने गगन दुग्गल से अपनी चश्मे की कंपनी दयाल ऑप्टीकल के नाम से कन्संट्रेटर खरीदे थे। आरोपी कालरा ने एक कन्संट्रेटर एक 30 से 40 हजार में खरीदा था और उसे आगे 60 से 70 हजार रुपये में बेचा था।पराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि नवनीत कालरा ने पूछताछ में बताया कि उसका रेस्टोरेंट का कारोबार है। उसके तीन में तीन रेस्टोरेंट के अलावा गुरुग्राम, मुंबई आदि जगहों पर छह से सात रेस्त्रां हैं। इसके अलावा उसकी 10 से 11 चश्मे की दुकानें हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know