अंबेडकरनगर
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन इसके साथ ही लोगों की लापरवाही भी उजागर हो रही है। अलग-अलग इलाकों में आवश्यक सामग्री के अलावा अन्य दुकानें भी खुल रही हैं। लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। इस तरह से जरूरत के सामान खरीदने संक्रमण को घर तक ले जाएंगे। इसलिए समझदार बनिए, नासमझ नहीं।
बृहस्पतिवार को भिनगा टाइम्स की पड़ताल के दौरान पता चला कि अधिकांश दुकाने जिला प्रशासन के सख्ती के बाद भी शहर की दर्जनों दुकानें धड़ल्ले से खुल रही है। इस क्रम में शहजादपुर चौक में स्थित दुकानें भी पुलिस संरक्षण में बेरोक टोक निर्धारित समय के बाद भी खुल रही है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मात्र खानापूर्ति करते हुए निकल जाती है। इससे छोटे दुकानदरों में रोष दिख रहा है। लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान भी भेदभाव किया जा रहा है। आखिर यह प्रश्न उठता है यह दुकाने किसके संरक्षण में खुल रही है?जब कि चौक में आरक्षी की तैनाती भी की गई है परंतु किसी भी प्रकार का रोक- टोक नहीं है शटर के अंदर सारा काम चल रहा है। इसके पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस दुकानों को बंद नहीं करवा रही है, जिससे लोगों की हिम्मत बढ़ती जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know