तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन कर्मियों की तैनाती होने के बाद से अग्निकांड की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।
पहले आग लगने की सूचना के बाद जिले से दमकल कर्मियों को आने में काफी समय लग जाता था। अब बदलपुर में बने अग्निशमन कार्यालय पर कर्मचारियों के साथ एक बड़ी गाड़ी स्थाई रूप से तैनात कर दी गई है। तहसील क्षेत्र की परिधि में अब बीस मिनट से भी कम समय में फायरकर्मी दल बल के साथ घटना स्थल तक पहुंच जाते हैं। इस वर्ष मार्च महीने से अब तक दो दर्जन से अधिक अग्निकांड की घटनाएं हुईं हैं जिनमें लगभग सभी घटनाओं में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तत्परता से पहुंचे हैं। क्षेत्र में गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं जिस पर नियंत्रण के लिए क्षेत्र में फायर स्टेशन बनाने की मांग उठती रही।शासन द्वारा वर्ष 2014 में फायर स्टेशन बनाने के लिए 451.77 लाख रुपयों का बजट जारी हुआ। 2016 में बिल्डिंग बनने के बाद वर्षों तक यहां किसी की तैनाती नहीं की गई।
इस वर्ष मार्च महीने में फायर स्टेशन को बड़ी गाड़ी के साथ छह कर्मचारियों को तैनात किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
सीओ राधारमण सिंह का कहना है कि तहसील मुख्यालय पर दमकल टीम को तैनात किए जाने के बाद से उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know