उतरौला (बलरामपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच घमासान शुरू हो गया है। चुनाव हराने जिताने को लेकर रनर, विनर,व उनके समर्थकों के बीच मारपीट का मामला जोर पकड़ लिया है।
दो मई को चुनाव संपन्न होने के बाद अब गांवों में चुनावी रंजिश का तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत रूखी मझारी में विगत 6मई 2021को प्रधान पद पर विजई हुए ताहिर शाह व रनर प्रत्याशी रहे चांद बाबू के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों पक्षों के चोटिल हुए।दूसरा मामला 15मई201को हुआ जिसमें ग्राम पंचायत कंचन पुर के जीते प्रधान दिलीप यादव व अयाज अहमद के बीच मारपीट हुआ और दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया। तीसरा मामला सेखुइया में शुक्रवार रात में प्रधान तित्तिर खां व उनके प्रतिद्वंद्वी रहे नन्हे के बीच मारपीट हुआ जिन्हें पकड़कर पुलिस ने कार्रवाई की।
ऐसा ही एक मामला 3मई 2021 को ग्राम पंचायत डबरा देवरिया में पाया गया जहां चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पद पर काबिज हुए कन्ने व रनर प्रत्याशी रहे जकी अहमद के बीच मारपीट हुई थाना रेहरा में कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know