*पूर्व कुलपति प्रो0 वी0के0 गुप्ता सहित अन्य के आकस्मिक निधन पर विश्वविद्यालय में हुई शोक-सभा*

*अयोध्या।*

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 वी0के0 गुप्ता, विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ की सास, कर्मचारी राकेश कुमार गुप्ता की सुपुत्री, आईईटी के शिक्षक इंजीनियर सुनील प्रभाकर की माता जी एवं डॉ0 मयंक की माताजी तथा पूर्व कर्मचारी बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर विश्वविद्यालय में आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल शोक-सभा की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शोक सभा की। इस घड़ी में परिवार को कष्ट सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया।
  पूर्व कुलपति प्रो0 गुप्ता एवं अन्य के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व कुलपति प्रो0 वी0के0 गुप्ता ने विश्वविद्यालय के 16 वें कुलपति के रूप में 09 मई, 2013 को पदभार ग्रहण किया था। प्रो0 गुप्ता ने अपने कार्यकाल में शैक्षिक व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखा था। शोक-सभा में कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आर0के तिवारी, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 संजय चैधरी, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 शशिकला सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 मुकेश वर्मा, डाॅ0 अवधेश दीक्षित, डाॅ0 अनुराग पाण्डेय, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर राजीव कुमार, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल विश्वा, गिरीश पंत, राजीव त्रिपाठी, ब्रह्मानंद गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज त्रिपाठी सहित अन्य शामिल रहे।-----+*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव,  अयोध्या ब्यूरो चीफ*+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने