प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएँ

उरई।  उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी अपने एक द्विवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राजकीय मेडिकल कालेज के स्क्रीन हाॅल का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा बताया कि हाॅल में पी0ए0 सिस्टम लगाया गया है जिससे तीमारदार सीधे मरीज से बातचीत कर हाल-चाल जान सकते हैं। उन्होने तीसरी लहर की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की। राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्था तथा कोविड-19 उपचार हेतु बनाये गये वार्डो को भी देखा तथा निर्देश दिया कि संक्रमित भर्ती मरीजों के इलाज में कोताही न बरती जाये तथा इलाज, भोजन गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराया जाये तदोपरान्त निर्माणधीन आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि आक्सीजन प्लांट शुरू होने से मरीजों को आक्सीजन की समस्या हमेशा के लिये समाप्त हो जायेगी। इसके उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थित कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क करने वाले व्यक्तियों को सन्तोषजनक उत्तर दे तथा कार्यवाही से अवगत कराये।
इस अवसर पर मा0 सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, राजकीय मेडिकल कालेज उरई प्रधानाचार्य डाॅ डी नाथ सहित मेडिकल कालेज का स्टाफ एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने