सुरेन्द्र शर्मा
अंबेडकरनगर 25 मई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्थापित बेड तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया।
संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना।
जिलाधिकारी ने मरीज शेरबहादुर के परिजन से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य व वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मरीज का स्वास्थ्य ठीक है ।सभी व्यवस्था अच्छी है। खाना, पीने का पानी समय से मिलता रहता है ।चेकअप भी समय समय पर होता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 100 बेड (जिसमें से आई.सी.यू वार्ड में 50बेड तथा पीडिया वार्ड में 50 बेड) तैयार की गई है का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बी.एस.एल.-2 लैब, वैक्सीनेशन रूम का जायजा लिया गया।
वैक्सीनेशन रूम में चिकित्सक द्वारा बताया गया कि आज कुल 30 लोगों का टीका लगाया गया।
जिलाधिकारी ने प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉक्टर संदीप कौशिक, डॉ राजेश गौतम तथा अन्य डॉक्टर की टीम मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know